LTE का फुल फॉर्म (लॉन्ग टर्म एव्यूलेशन) और VoLTE का फुल फॉर्म (वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म एव्यूलेशन है।
हिंदी अर्थ | दीर्घ कालिक विकास |
LTE Full Form in Hindi | Long Term Evolution |
ज्यादातर मोबाइल कंपनियां अभी भी अपने फोन में एलटीडी सपोर्ट देती हैं। एलटीई में कॉल कनेक्टिविटी उतनी अच्छी नहीं होती है और कॉल करने पर वॉयस बीच-बीच में टूटती है।
अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन है, तो एलटीई में आपको कॉल करने में दिक्कत होगी। एलटीई में 100 Mbps डाउनलोड और 50 Mbps अपलोड स्पीड मिलती है।
2G और 3G नेटवर्क में यूजर्स एक साथ में कॉल और डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। एलटीई सपोर्ट वाले फोन में आप कॉल करने पर डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यानी अगर आप मोबाइल से कॉल कर रहे हैं, तो आपको अपने फोन का डेटा कनेक्शन ऑफ करना होगा।
- GST Full Form kya hai – जीएसटी का फुल फॉर्म क्या हैं
- रिलायंस JIO PHONE लेने की सोच रहे हैं तो जान लें ये बातें
Leave a Review